बगैर नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग कर बेच रहे थे जमीन
महिला सहित चार लोगों द्वारा करवाई गयी थी अवैध प्लाटिंग
आजमगढ़।
विकास प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा सोमवार को शहर के नरौली मुहल्ले में अवैध तरीके से की गयी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से जमीन माफियाओं में हड़कंप मचा है।
विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी गयी।
विकास प्राधिकरण द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक नरौली मुहल्ले में संजीत, जयप्रकाश सिंह, सावित्री यादव और छोटेलाल द्वारा अवैध तरीके से जमीन की प्लाटिंग करके लोगों को बेची जा रही थी। मामला संज्ञान में आने पर पांच अगस्त 2022 को इस संबंध में नोटिस भेजकर सभी के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया गया। प्राधिकरण में सुनवाई के दौरान साक्ष्य सबूत पेश करने का भरपूर मौका दिया गया। विपक्षी द्वारा पेश किए गये कागजात तथ्यहीन निकले। सुनवाई के दौरान तीन मार्च 2023 को सभी के खिलाफ आदेश पारित किया गया। साथ ही कब्जा हटाने को कहा गया। चारो माफिया नहीं हटाए तो सोमवार को प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अवैध प्लाटिंग को ढहा दिए। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। इस कार्रवाई से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।