दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
शहर के मध्य अठवरिया मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को कथा वाचक परम पूज्य मुरारी लाल शास्त्री ( पंडा जी ) के मुखारविंद से अमृतवाणी की वर्षा हुई। तीसरे दिन की कथा में अजामिल कथा का वर्णन फिर प्रहलाद चरित्र के बाद भगवान नरसिंह अवतार की कथा का विस्तार पूर्वक उपस्थित श्रोतागण को व्यास जी महाराज द्वारा सुनाया गया। तीसरे दिन की कथा में भगवान नरसिंह रूप में प्रकट हुए और भक्त प्रहलाद को गोद में बैठाया ही था कि पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। कथा श्रवण हेतु श्रद्धालुओं से पूरा प्रांगण खचाखच भरा हुआ था। बहुत से लोग खड़े होकर कथा का आनंद लेते रहे। भक्तिमय प्रांगण को बाहर से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया था जो देखने लायक था। आयोजक मंडल के सदस्य ओम अग्रवाल एवं अमृत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि चौथे दिन की कथा और भी मनमोहन और आनंददायक होगी। क्योंकि प्रभु श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव होगा। जिसके लिए विशेष तैयारी की जा रही हैं। आज की कथा में विशेष रूप से सीताराम अग्रवाल परिवार सहित, अतुल कुमार अग्रवाल परिवारसंग एवं मुकुंद अग्रवाल परिवार सहित कथा का श्रवण कर रहे थे अन्य लोगों में सुदर्शन दास अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल (गप्पू बाबू), शशि भूषण अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्याम प्रकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, गौरी शंकर अग्रवाल, खेमराज अग्रवाल, संजय डालमिया एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *