दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
अहरौला थाने के कंदरा गांव में स्थित ईट् भठ्ठे पर एक दिन पहले आए मजदूर की भठ्ठे के पास सरसों के खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। गुरुवार की सुबह शव मिलने पर भीड़ जुट गयी। लोगों के मुताबिक गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या करने का मामला लग रहा।
मृत जयश्री साहू (35) पुत्र किशोर झारखंड का रहने वाला था। उसका चचेरा भाई कंदरा गांव में स्थित सपा विधायक रमाकांत यादव के भठ्ठे पर काम करता है। उसी ने जयश्री को बुलाया था। बुधवार की रात को चचेरा भाई विकास और जयश्री खाना खाकर सोए थे। गुरुवार की सुबह भठ्ठे से एक किलोमीटर दूर सड़क के बगल में सरसों के खेत में जयश्री की लाश मिली। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, सीओ बूढ़नपुर किरण पाल सिंह, एसओ अहरौला मनीष पाल मौके पर पहुंचकर जांच किए। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस इस घटना के तह तक जाने के लिए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।