आटो रिक्शा चलाकर जितेंद्र करता था परिवार का भरण पोषण

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के पास बुधवार की देर शाम को अनियंत्रित बोलेरो के टक्कर से आटोरिक्शा चालक जितेंद्र की मौत हो गयी। उसकी मौत से छह साल की बेटी और उसकी मां अनाथ हो गयीं। उधर गुरुवार को इस घटना की जानकारी होने पर हरिहर पब्लिक स्कूल लाड़ो बलिया बनकट में शोक सभा करके छुट्टी कर दी गयी। जितेंद्र की बेटी इसी विद्यालय में पढ़ती है।
मृत जितेंद्र मुबारकपुर थाने के लाड़ो गांव के निवासी थे। वह अपने परिवार से अलग रहते थे। जीविका चलाने के लिए आटोरिक्शा चलाते थे। जितेंद्र के परिवार में एक छह साल की बेटी आकृति और उसकी मां है। बुधवार की शाम को जितेंद्र अपना आटो रिक्शा लेकर जीयनपुर बाजार से घर लौट रहा था। जैसे की केशवपुर जंगल के पास पहुंचा कि सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिससे जितेंद्र घायल हो गया। आटो क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में जितेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में केवल मां बेटी बची हैं। इनका हाल बेहाल है। उधर घटना की जानकारी होने पर गुरुवार को आकृति के स्कूल हरिहर फब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने स्कूल में शोक सभा का आयोजन किए। आकृति के पिता की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए स्कूल की छुट्टी कर दिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक हरिहर यादव, स्टाफ में उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार मौर्य, अध्यापक कविता श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अन्नपूर्णा यादव, प्रिंस मौर्य, प्रांजल गिरी, दुर्गा यादव, सुमन भारती, नंदिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *