
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में आयोजित होने वाली शोध पात्रता परीक्षा 2024-25 में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में जो आंशिक त्रुटि हो गई है, उसे अंतिम रूप से सुधारने का अवसर विश्वविद्यालय प्रशासन माननीय कुलपति के निर्देश के क्रम में दे दिया है।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने शोध पात्रता परीक्षा 2024=25 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय जो आशिक लिपिकीय त्रुटि हो गई है। उक्त त्रुटि को सुधारने के लिए विश्वविद्यालय का समर्थ पोर्टल ओपन कर दिया गया है, अभ्यर्थी 20 सितंबर 2025 तक अपने आवेदन में जो त्रुटियां हो गई है उसको दुरुस्त करने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि शोध छात्रों के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने शोधार्थियों को आशिक लिपिकीय त्रुटि एवं कतिपय कारणोंवश जो आशिक गलती हो गई है उसको सुधारने हेतु 20 सितंबर तक अंतिम अवसर दिया गया है. सभी शोधार्थी नियत तिथि के अंदर समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपनी गलती में सुधार कर ले। जिससे उन्हें किसी विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े। साथ ही साथ कुलसचिव ने यह भी अवगत कराया कि शोध पात्रता परीक्षा 2024=25 में प्रवेश परीक्षा की तिथि कुलपति जी के दिशा निर्देश के क्रम में यथाशीघ्र घोषित कर दी जाएगी। प्रवेश परीक्षार्थी यह जरूर ध्यान रखें कि त्रुटि सुधार का विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया यह अंतिम अवसर है।
