दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
कलेक्ट्रेट चौराहे पर सोमवार को आम आदमी पार्टी का प्रादेशिक सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़कर सदस्यता दिलाई गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा किया गया। पार्टी का यह अभियान पूरे दिन चला।
प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सदस्यता निःशुल्क है और प्रदेश के प्रत्येक जिले में पार्टी के दस सदस्यों द्वारा यह कार्यक्रम लगातार चलाया जायेगा। महीने में एक सेवा का कार्यक्रम व विभिन्न मुद्दों पर एक आंदोलन का कार्यक्रम भी होगा। प्रदेश सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, बेरोज़गारों का लगातार शोषण की घटनाओं में इज़ाफ़ा होता जा रहा है। लोगों को न्याय नहीं मिल रहा। अपराध चरम सीमा पर है। इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी संघर्ष तेज करने के लिये संगठन गाँव स्तर पर मज़बूत करने के लिये बृहद कार्य योजना बनाकर काम शुरू कर दी है। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ,राजन सिंह, कृपाशंकर पाठक, रमेश मौर्य, राजेश सिंह, उमेश यादव, रूपेश विश्वकर्मा, पीयूष यादव, रामरूप यादव, शरद चंद राघव, एम पी यादव, बाबूराम यादव, संतोष सिंह, सतीश यादव, अनिल यादव,संजय यादव आदि साथी उपस्थित रहे।