भांजी के पिता की मौत के बाद यही परिवार का सहारा था

गांव वालों ने आरोपी की धुनाई करके पुलिस को सौंप दिया

आजमगढ़।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में शुक्रवार को सनकी मामा ने अपनी भांजी का गला रेत कर हत्या कर दिया। ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पकड़कर उसकी धुनाईकर पुलिस को सौंप दिया।
मुबारकपुर थाने के नैठी गांव निवासी खुशी राजभर 17 पुत्री वेदप्रकाश एक भाई व दो बहन थी। जानकारी के मुताबिक वह शुक्रवार की शाम को
घर में थी और घरेलू कार्य कर रही थी। खुशी राजभर के पिता के निधन के बाद मामा वीरेंद्र राजभर निवासी जानकीपुरम अजमतगढ़ ही परिवार का भरण पोषण करता था और आता जाता था। शाम को किसी बात से नाराज मामा ने धारदार हथियार से खुशी के गले पर प्रहार कर हत्या कर दिया और भागने का प्रयास किया। गांव वालों ने हत्या के आरोपी मामा को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बता दें कि 15 साल पहले लड़की के पिता की मौत के बाद यही मामा घर की देखभाल करता था और आज हालचाल लेने के लिए वह आया हुआ था कि किसी निजी मामले को लेकर भांजी को डांटते फटकारते हुए आपे से बाहर होकर उसका गला ही रेत दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *