दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सदर विधानसभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बूथ व सेक्टर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने और संचालन शिव मूरत यादव ने किया।
पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा भाजपा सरकार में कमर तोड़ महंगाई है, भ्रष्टाचार है, झूठे वादें कर जनता को धोखा देने का काम कर रही है। जिसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर मुद्दे पर केंद्र व प्रदेश सरकार से भीड़कर जनता के बीच सच लाने का प्रयास कर रहे हैं।
हम लोगों को पूरी ताकत से बूथ व सेक्टर पर ध्यान देकर मजबूती से काम करना है। जिससे आने वाले 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बन सके। मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, पूर्व महा प्रधान राजा राम सोनकर और सभासद हरेंद्र निषाद, इंद्रजीत यादव, मोहम्मद तारिक, जुरार खान, परवेज अहमद, उमेश यादव, वेद यादव, भैया लाल यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *