दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के आह्वान पर जिला/शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में विदेश मंत्री को संबोधित पत्रक बुधवार को जिला प्रशासन को सौंपा गया। जिसमें फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच युद्ध विराम हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ में वोटिंग के समय मोदी सरकार की गैरहाजिरी पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई। 
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम खान ने कहा कि इजराइल के जरिये गाजा पर बमबारी की जा रही है। बमबारी के दौरान जिस तरह से मासूम बच्चे महिलाएं, बुजुर्ग इजराइली फौजियों का निशाना बन रहे हैं और मौत के आगोश में चले जा रहे हैं। फिलिस्तीन गाजा में पूरी की पूरी बस्तियां, रिहायशी इलाके खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं। इस बमबारी में हजारो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, न जाने कितनी मासूम जिन्दगियां मलबे में दबकर मौत के आगोश में चली गयी हैं, न जाने कितने लोग जख्मी हैं। जिनका दवा इलाज हो पाना मुश्किल है। जिनकी जिन्दगियां बचाने के लिए खुराक पानी वगैरह भी दस्तयाब नहीं हो पा रहा है और इसराइल अपने जालिमाना रवैये से बाज नहीं आ रहा है। नेताओं ने कहा इजराइल गुंडा गर्दी की हदें पार कर रहा है। जिसे विश्व समुदाय को आगे आकर इस पर तुरंत रोक लगाना चाहिए।
मिर्जा शाने आलम बेग ने कहा कि इजराइल ऐसी आबादी से इंतकाब ले रहा है जो बड़ी हद तक बेवश व लाचार, बेकसूर हैं इन बच्चों, महिलाओं का क्या कसूर है जिसकी सजा उन्हें मौत के रूप में मिल रही है। जबकि इनका हमास से कोई लेना देना नहीं है।
इस अवसर पर कौशल कुमार सिंह, मो. आमिर, मुन्नु मौर्या, रियाजुल हसन, डा. मोउज्जम, निरूल हक, असफाक अंसारी, एडवोकेट, मो. असलम, अबु सहमा सहरिया, नीलू, मो अफजल, मंतराज यादव, अबीबुल रहमान, मो हासिम मुबारकपुर, शफीउज्जमां आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *