
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
सीओ लालगंज के पैरोकार को देवगांव कोतवाली पुलिस 38 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेजवा दिया। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं।
गिरफ्तार दीपक चौधरी पुत्र कृष्णा चौधरी है। वह वाराणसी सारनाथ के अशोक नगर कॉलोनी, दानियालपुर नक्कीघाट का निवासी है। मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात है। मौजूदा समय में उसकी ड्यूटी क्षेत्राधिकारी लालगंज के आफिस में थी, वह सीओ आफिस का पैरोकार था। वह गांजा की सप्लाई करवाता था, साथ ही गांजा का पुड़िया अन्य लोगों को बेचता था। 28 नवंबर 2025 की रात देवगांव कोतवाली के लालगंज चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर वह हाईवे मोड़, पकड़ी खुर्द रोड के पास पहुंचे। जहां एक व्यक्ति राहगीरों को अवैध गांजा बेच रहा था। चौकी प्रभारी ने हेड. कांस्टेबल को रंगेहाथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान दीपक चौधरी पुत्र कृष्णा चौधरी बताया। उसने स्वयं को डाक पैरोकार (मुख्य आरक्षी) के पद पर नियुक्त होना भी स्वीकार किया। क्षेत्राधिकारी लालगंज की उपस्थिति में चौकी प्रभारी ने तलाशी लिया तो उसके जेब से एक पन्नी में रखी चार पुड़ियों में गांजा बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक बाट से तौल कराने पर वजन 38 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी को अपराध से अवगत कराते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंची और केस दर्ज कर चालान कर दिया।
बता दें कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही देवगांव कोतवाली में तैनात एक दरोगा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस घटना की चर्चा अभी शांत भी नहीं हो पाई कि पुनः मुख्य आरक्षी के गांजा तस्करी में संलिप्तता उजागर होने पर चर्चाओं का बाजार गरम है। लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
