
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
दीवानी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष अब सदस्य अमरेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, प्रदेश के अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
इस दौरान बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। सबसे पहले एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शिव गोविंद यादव ने अध्यक्ष प्रभाकर सिंह तथा मंत्री अनुराग कुमार दीक्षित को शपथ दिलाई। उसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकेश यादव, दो कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह तथा हरि कुमार राम, तीन सहमंत्री मिथिलेश गुप्ता, बिपिन कुमार राय,तथा देवदत्त कुमार गोंड, कोषाध्यक्ष गोविन्द चौहान, ऑडिटर राम मिलन चौहान ,वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह सदस्य भीष्म राय, अशोक कुमार वर्मा, बलवंत सिंह , राना गोपाल सिंह , सुरेंद्र कुमार तथा राजेश पांडेय,तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह सदस्य अमरेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप मिश्रा, रवींद्र कुमार यादव, शोभनाथ यादव तथा सरफराज खान ने शपथ ली। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,आद्या प्रसाद सिंह, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रभाकर सिंह तथा संचालन मंत्री अनुराग दीक्षित ने किया।
