
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 48 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष तथा मंत्री पद के लिए नौ – नौ उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सात उम्मीदवारों ने,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। सहमंत्री के तीन पदों के 11 उम्मीदवारों ने तथा ऑडिटर पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। वरिष्ठ कार्यकार्यकारिणी के छह पदों के लिए 6 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों के लिए केवल एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदा है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों के बिक्री का अंतिम दिन है। शनिवार से नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।
