दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
दीवानी बार एसोसिएशन का चुनावी घमासान तेज हो गया है। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों की एक बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी प्रत्याशियों को 19 दिसंबर को होने वाले मतदान की तैयारी की पूरी जानकारी दी और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान से आधे घंटे पूर्व सभी प्रत्याशी लाइब्रेरी में उपस्थित रहेंगे, ताकि मतपेटिकाओं को सील करने से पहले सभी प्रत्याशियों को दिखाई जा सके। मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा जारी सी ओ पी नंबर वाला परिचय पत्र ले आना अनिवार्य होगा। मतपत्रों के वितरण के लिए पांच टेबल लगाए जाएंगे। उधर दीवानी न्यायालय परिसर में चुनाव को प्रत्याशियों ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार अधिवक्ताओं के चैंबरों तक जा रहे हैं। बताते चलें कि 22 पदों के लिए कुल 55 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें से कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। इसके कारण 16 पदों के लिए 49 प्रत्याशी मैदान में है।