दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
जनपद के सबसे बड़े अधिवक्ता संगठन दीवानी बार एसोसिएशन का मतदान गुरुवार को होगा। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह एडवोकेट ने बुधवार को बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुल 2012 अधिवक्ता नई कार्यकारिणी के लिए मतदान करेंगे। मतदान करने के लिए बार एसोसिएशन के सभागार में कुल 50 बूथ बनाए गए हैं। जबकि मत पत्रों के वितरण के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं। मतदान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा।
बताते चलें कि अध्यक्ष मंत्री सहित 22 पदों के लिए कुल 56 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें से एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। इस प्रकार कुल 55 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। उसमें से कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए केवल 6 प्रत्याशी होने के कारण इन सभी 6 प्रत्याशियों का निर्वाचन निर्वाचन तय हो गया था। शेष 16 पदों के लिए कुल 49 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी अनिल सिंह, वीरेंद्र यादव, प्रभाकर सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह अशोक पांडेय मैदान में हैं। मंत्री पद के लिए सात प्रत्याशी नीरज द्विवेदी, रविंद्र कुमार यादव, संतोष दुबे, मनीष कुमार, रतिभान सिंह, सोरख यादव तथा त्रिभुवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए कुल छ प्रत्याशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए पांच प्रत्याशी, सहमंत्री के तीन पदों के लिए ग्यारह प्रत्याशी,ऑडिटर पद के लिए दो प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी ,जबकि वरिष्ठ कार्यकारणी के छह पदों के लिए ग्यारह प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी दिनभर सभी प्रत्याशी अधिवक्ताओं के चैंबरों तक प्रचार के लिए जाते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *