
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
लालगंज।
स्थानीय तहसील गेट के सामने स्थित फोटो स्टूडियो का उद्घाटन लालगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन करने के बाद शरद यादव ने कहा कि लालगंज तहसील बड़ी तहसील है। यहां पर प्रायः लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में फोटो खिंचवाने, खेत की नकल निखलवाने सहित अन्य तरह के महत्वपूर्ण अभिलेखों को निकलवाने का उचित प्रबंध न होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। ऐसे में तहसील के मुख्यगेट के ठीक सामने स्थित यह बरकत फोटो स्टूडियो एवं जनसेवा केंद्र के जरिए लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। इस अवसर पर अधिवक्ता हामिद अली, भाजपा के वरिष्ठ नेता मो. जैद, कृष्ण कुमार मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
