खून से लतपथ दोनों का अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत गंभीर

मोहम्मदपुर।
थाना गंभीरपुर के मनिरामपुर तियरी गाँव निवासी बाहुबली दबंग, मनबढ़ जो गोलबंद कुख्यात अपराधी है। अपने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घूसकर पिता पुत्र को घायल कर दिया। साथ ही तोड़फोड़ किया। घायल पिता और पुत्र का अस्पताल में इलाज चल रहा। हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल देवनाथ चौहान पुत्र चिल्लर, उम्र लगभग 75 वर्ष एवं पुत्र प्रमोद चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष हैं। यह गंभीरपुर थाने के मनिरामपुर तियरी के निवासी हैं। शनिवार की रात को घर में सोए हुए थे। रात्रि लगभग 11 बजे के पास गांव का मनबड़ अपने साथियों के साथ निम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर पहले दरवाजा तोड़ा फिर असलहा से लैस आंगन में उतर गया। लाठी डंडे से बृद्ध आदमी को मारपीटकर घायल कर दिया। पिता को घायल देख बेटा प्रमोद बचाने पहुंचा तो सभी उस पर भी हमला कर दिए। लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिया। घायलों की चीख सुनकर आसपास के लोग जाग गये। लोगों को जगा देख बदमाश पिता पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। जबकि मौके पर घायल तड़प रहे थे।
गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार मनबढ़ अपनी दहशत दिखाने के लिए अक्सर घर में घूसकर लोगों को पीटता है। इसके पूर्व भी कई बार मारपीट कर चुका है। इसके खिलाफ दर्ज कयी मामले कोर्ट में लंबित है।
उधर इस मामले में पुलिस दबाव के बाद मुकदमा दर्ज की, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। घायलों की हालत गंभीर है। आरोपी खुलेआम घूमकर धमकी दे रहे हैं।
अब सवाल खड़ा होता है कि कुख्यात अपराधी है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा अब तक आरोपी के खिलाफ किसी संगीन धारा में कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता का फायदा अपराधियों को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *