दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
विकास खण्ड कोयलसा के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव द्वारा क्षेत्र को लाखों रुपए की सौगात दी गई। जिसमें कबिरुद्दीनपुर में 150 मीटर नाली और इंटरलॉकिंग का उद्घाटन किया गया। यही नहीं बड़ा गांव के मुबारकपुर में 160 मीटर इंटरलॉकिंग का भी उद्घाटन किया गया। ब्लॉक प्रमुख के इस कार्य से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष यादव ने कहा कि मैं अपनी क्षमता से अधिक बढ़-चढ़कर विकास कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं। जहां भी लोगों को जरूरत पड़ी और मुझे सुझाव दिया गया मैं बिना भेदभाव किये ही उसे गांव में विकास कार्य किया। बड़ा गांव के लोग हमेशा से कहते थे कि हमारे गांव के मुख्य मार्ग पर घुटने बराबर पानी लग जाता है और हम लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। इसके सम्बंध में स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा मुझे अवगत कराया गया था। मैंने लोगों की समस्या को देखते हुए इंटरलॉकिंग का काम कराया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जहां भी आपका आदेश होगा। आपका सेवक हमेशा आपकी सेवा में खड़ा मिलेगा। बड़ा गांव के ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जो भी योजना से वंचित हैं उन्हें भी जागरूक कर लाभ दिया जाएगा। ग्राम प्रधान सुरजीत कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे लोगों को आवागमन के लिए रास्ता मिल गया। पहले बरसात के समय में जलजमाव की समस्या के चलते आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आज ब्लॉक प्रमुख के कार्य से हम लोग बेहद ही खुश हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अंकित गुप्ता, फूलचंद यादव, सूर्यकेश, अशोक, देवानंद, राहुल चौबे, चंदन निषाद, हरेंद्र सिंह, अरुण, जगदीश, अरविंद सहित अनेक लोक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *