
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवानों को आप नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आजमगढ़।
आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष,डीएसपी हुमायूं भट्ट, राइफलमैन रवि कुमार की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना में शहीद हुए चारों सेवा के जवानों की तस्वीर लेकर कलेक्टर कचहरी चौराहे से शाहिद उद्यान पार्क तक शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाते हुए कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित कर चारों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सरकार बराबर आतंकवाद को खत्म करने का दावा करती है, लेकिन आए दिन हमारे देश के नौजवान सैनिक आतंकियों के शिकार होते हैं, और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर न होकर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम करती है। उन्होंने कहा कि यह दुख जब और भी तब बढ़ जाता है जब एक तरफ शहीदों के घर मातम था। पूरा देश गम में डूबा था, दूसरी तरफ सरकार जी 20 का उत्सव मनाना रही थी, कम से कम ऐसे अवसरों पर शहीदों के सम्मान में उत्सव के कार्यक्रम सरकार को नहीं करना चाहिए।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, कृपा शंकर पाठक, राजन सिंह, अनिल यादव, रामरूप यादव, डॉ अनुराग, राजेश सिंह, उमेश यादव, एमपी यादव, संत राज यादव, दीनबंधु गुप्ता, महेंद्र यादव, दिनेश उपाध्याय, निलेश यादव,अभिषेक सिंह, अनु राय, राजेश राजभर, सोनू यादव आदि साथी उपस्थित रहे।
