दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रान्त के मीडिया प्रभारी इं. सुनील कुमार यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। वे बुधवार को अपने घर पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। बिजली उपकरणों के पुराने होने के चलते लो वोल्टेज और फाल्ट की समस्याएं आम बात हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कई ब्लाकों का सर्वे कराया गया। जिसमें करीब 1200 लोगों की समस्याओं के बारे में पता चला, जिनकी पूरी बिल जमा करने के बाद कुछ ही दिनों में भारी भरकम बिल का मैसेज आता है। जब वह इसके बावत विभाग में संपर्क करने जाते हैं, तो पता चलता है कि बिल मैसेज आई बिल का कई गुना है। ऐसी शिकायतें आये दिन होती रहती हैं। सरकार जहां व्यवस्था सुधारने के नाम पर इलेक्ट्रानिक, प्रीपेड मीटर लगा रही है। वहीं इन सब संसाधनों के आने के बाद समस्याएं घटने के बजाय बढ़ना शुरू हो गयी हैं। इं. सुनील कुमार यादव ने बताया कि कहीं-कहीं तो यह भी मामला सामने आया है कि मीटर लगाया पर बिजली का कनेक्शन जोड़ा नहीं और बिल आ गयी।
सुनील ने हाल ही में बीते चुनाव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अधिकारी, कर्मचारी से लेकर पूरा चुनाव तंत्र भारतीय जनता पार्टी की मुट्ठियों में रहकर काम करता है। नतीजा चुनाव परिणाम में नजर आता है। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं तो अबकी बार ऐसा भी हुआ है जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। वहां भी इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को भारी वोट मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *