

डीआईजी/आईजी और एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाया एकता, अखंडता और सुरक्षा का भरोसा देने का शपथ
अधिकारियों ने देश के विकास में सरदार जी के योगदान की दिए जानकारी
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मंगलवार को देश भर में मनाई गया। इसी क्रम में डीआईजी/ आईजी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस परिक्षेत्र आजमगढ़ के आफिस परिसर में जबकि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गयी। इस दौरान अधिकारियों ने अधिनस्थों को देश के विकास में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दिए। साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा का भरोसा देने की शपथ दिलाया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस कार्यालय में समस्त पुलिस कर्मियों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी तथा बताया कि अपने कार्यस्थल पर इमानदारी व जनता के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार अपनाए। पूरा प्रयास रहे कि थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिले। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी।
उधर डीआईजी/आईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीयएकतादिवस के अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता/अखण्डता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।
उधर शाम को पुलिस लाइन परिसर से एकता का संदेश देते हुए रैली निकाली गयी। जिसमें पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और उनका परिवार रैली में शामिल रहा।

