
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में आम जनता को जागरूक करने के लिए बुधवार को बाइक रैली निकाली गई।जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।
जिला जज ने कहा कि यह प्रचार वाहन जनपद के लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जागरूक करेगा। शनिवार को आयोजित हो रही इस लोक अदालत में छोटे-मोटे फौजदारी वाद, सिविल वाद, भरण पोषण व वैवाहिक वाद तथा बैंकों के एनपीए खाते तथा अन्य तरह के मामले निस्तारित किए जाएंगे। इस अवसर पर लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज संतोष कुमार यादव, अपर जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज जैनुद्दीन अंसारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि चंद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंवर रोहित आनंद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतिका राजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित वर्मा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट अतुल पाल, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, मुंसिफ सिटी मीनल वर्मा समेत कई न्यायिक अधिकारी, डीजीसी फौजदारी प्रियदर्शी पीयूष त्रिपाठी आदि बहुत से अधिवक्ता, कर्मचारी उपस्थित रहे।
