नीरजा कांत मिश्र
आजमगढ़।
निजामाबाद तहसील में सोमवार को सुबह ग्यारह बजे से अधिवक्ता मीटिंग हाल में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी की अध्यक्षता में बार एसोशिएशन के चुनाव का पर्चा दाखिल शुरू हुआ। दिन में तीन बजे तक पर्चा दाखिला पूर्ण हुआ। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बताया कि आज विभिन्न पदों पर कुल नौ लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कोई भी अधिवक्ता ने पर्चा नहीं किया है। पर्चा दाखिल करने वालों में राधेश्याम मंत्री पद, मोहम्मद आज़म उपाध्यक्ष पद, महेन्द्र पांडेय उपाध्यक्ष पद, मोहन लाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष, उमेश राम कनिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र राय उर्फ दीपू कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रवी प्रकाश यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद कुमार यादव सह मंत्री, सत्य प्रकाश यादव सह मंत्री पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया है। सभी प्रत्याशियों ने अपने साथीयों के साथ मीटिंग हाल में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बताया कि सोलह और सत्रह दिसंबर तक पर्चा दाखिल होगा और अठारह दिसंबर को पर्चा कि जांच किया जाएगा और 27 दिसंबर को सुबह दस बजे से तीन बजे तक वोट पड़ेगा और उसी दिन शाम को मतगणना होगी। इस इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें चेयरमैन सूर्यभान गिरी , जलालुद्दीन खान, मेवालाल गुप्ता, योगेंद्र राय , रामजीत प्रसाद गुप्त आदि लोग उपस्थित थे।