
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद वाराणसी में पारंपरिक एवं भव्य *देव दीपावली मेला* आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन के कारण वाराणसी शहर क्षेत्र में *यातायात का अत्यधिक दबाव* रहने की संभावना है।
भीड़-भाड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए *वाराणसी शहर में छोटे एवं बड़े सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित (वर्जित)* रहेगा।
जनपद आजमगढ़ से वाराणसी दिशा में मालवाहक वाहन लेकर जाने वाले *समस्त वाहन स्वामियों, चालकों एवं परिवहन व्यवसायियों को यह परामर्श दिया जाता है* कि वे–
• अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाएं,
• वैकल्पिक मार्गों का चयन करें,
• तथा वाराणसी शहर में प्रवेश से परहेज़ करें, क्योंकि *यातायात डायवर्जन लागू रहेगा और शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।*
जनपद आजमगढ़ यातायात पुलिस की ओर से जनहित में अपील की जाती है कि-
• यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें।
• अनावश्यक रूप से वाराणसी शहर की ओर मालवाहक वाहन न भेजें।
• पुलिस प्रशासन के निर्देशों का सहयोगपूर्वक अनुपालन करें।
आपके सहयोग से ही *सुरक्षित, सुगम एवं शान्तिपूर्ण यातायात व्यवस्था* सुनिश्चित की जा सकती है।
