आशीष तिवारी

आजमगढ़।
वैसे तो पुलिस लाइन में हमेशा सायरन गुंजता है, लेकिन सोमवार को यहां इकट्ठा होने वाले पुलिसवालों का सीना गर्व से चौड़ा दिखा। वजह था कि इन पुलिस वालों के सफल प्रयास से आजमगढ़ पुलिस का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। क्योंकि भारत सरकार के Ministry of Communication के अंतर्गत Department of Telecommunication (DoT) द्वारा संचालित Central Equipment Identity Register (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल फोन रिकवरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जनपद आजमगढ़ पुलिस को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में डीजी टेलीकॉम सुनीता चंद्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा जनपद के थाना-स्तर की टीमों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनके अथक प्रयासों की सराहना की गई तथा मिष्टान्न वितरण कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन द्वारा बताया गया कि आजमगढ़ पुलिस ने समन्वित टीमवर्क, तकनीकी दक्षता, त्वरित कार्रवाई एवं नागरिक सहभागिता के माध्यम से मोबाइल रिकवरी में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन के मामलों का त्वरित निस्तारण कर नागरिकों को समयबद्ध राहत प्रदान की गई। थाना-स्तर की टीमों के समर्पण एवं दक्षता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी सतर्कता, संवेदनशीलता एवं पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *