दैनिक भारत न्यूज

बूढ़नपुर।
स्थानिय तहसील क्षेत्र के स्व. डॉक्टर ओंकार सिंह मेमोरियल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। रविवार को फाइनल क्रिकेट मैच आजाद स्पोर्टिंग क्लब नगर पंचायत बूढ़नपुर और नॉर्थ ईस्ट रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें आजाद स्पोर्टिंग क्लब नगर पंचायत बूढ़नपुर की टीम ने 80 रनों से नॉर्थ ईस्ट रेलवे को पराजित किया। आजाद स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान गुडलक सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के अथक प्रयास से हमें यह सफलता प्राप्त हुई है। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन डॉक्टर नितिन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि विजेता टीम को आयोजक मंडली द्वारा एक लाख रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। साथ ही उपविजेता टीम को 50 हजार की धनराशि प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच स्मार्ट टीवी और मैन ऑफ द सीरीज 1000 रुपये दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर स्वास्तिक सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में अपार संभावनाएं हैं। खेल से व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है। साथ ही खिलाड़ी की अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान होती है। व्यवस्थापक अभिनव सिंह ने खेल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि अगले वर्ष और भी बेहतर आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आजाद सिंह, संजय शर्मा, राजकुमार, सुनील पांडेय, अमित सिंह, महेश सिंह, रिशु सिंह, धीरेंद्र गुप्ता, हनुमान सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *