

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
अयोध्या।
22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ से पहले ही रामलला के मूर्ति की फोटो लीक होने से हड़कंप मच गया है। रामलला के मूर्ति की फोटो लीक करने वाले अफसरों पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ऐक्शन लेगा। पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही।
दरअसल ट्रस्ट को शक है कि सोशल मीडिया पर रामलला के मूर्ति की जो फोटो वायरल हुई है वह एलटी के अफसरों की तरफ से की गई है। रामलला के मूर्ति की फोटो वायरल करने वाले अफसरों पर ट्रस्ट कार्रवाई की तैयारी में हैं।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण और डिजाइन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की तकनीकी सहायता से लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स की तरफ से किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी के किसी कर्मचारी या अधिकारी ने फोटो खींचकर वायरल की है। हालांकि फोटो कहां से वायरल हुई है अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच जारी है।
