उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ की तरफ से दिया गया पुरस्कार
लालगंज।
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ ने लालगंज तहसील के बैरीडीह के प्रसिद्ध शायर मैकश आज़मी को 2021 के दौरान प्रकाशित उनकी रचना ‘उफ’ के लिए 10 हजार रुपये के उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये प्रदान किये गये हैं। उर्दू अकादमी ने उपरोक्त कृति को साहित्यिक पूंजी मानते हुए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया है। चौधरी कैफुलवरा अध्यक्ष एवं सचिव आदिल हसन के माध्यम से उन्हें प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया गया है। उनकी सफलता पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मास्टर अलीम बेग ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें अपने बीच एक ऐसा शायर मिला है, जिसने अपनी शायरी से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देश-विदेश में वह क्षेत्र का रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी रचनाएँ पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होती रहती हैं। हमें खुशी है कि हमारे बीच के इस शायर मैकश आज़मी का काव्य संग्रह 2021 में आया और इसके लिए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने उन्हें 2023 में पुरस्कार से सम्मानित किया है। वह इससे बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। उर्दू अकादमी के माध्यम से पुरस्कार मिलने पर लालगंज तहसील क्षेत्र के डॉक्टर मिर्जा आदिल बेग, मिर्जा राशिद, डॉ. गुलजार अहमद, हाजी इसरार, हामिद अली एडवोकेट, मिर्जा तारिक बेग, डॉ. मुनौवर कैसर, मुहम्मद आजम, साजिद बेग, अब्दुल्ला, हाफ़िज़ शफीकुज्जमा आदि ने उन्हें बधाई दी है।