
रिपोर्टः रागिनी
आजमगढ़।
पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा बड़े श्रद्धा भाव से आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना, आरती और हवन किया। पूजा कार्यक्रम के दौरान स्टोर रूम व शस्त्रागार की भी विधिवत पूजा की गई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर पुलिस कर्मियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
