मिस्टर यूपी (स्टेट लेबल ) पावर लिफ्टिग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता
प्रयागराज जिले में आयोजित की गयी थी प्रतियोगिता
लालगंज।
आजमगढ़ स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरावा गांव निवासी ने मिस्टर यूपी (स्टेट लेबल ) बेंच प्रेस पावर लिफ्टिग चैम्पियन शिप (प्रतियोगिता ) में बाडी के सत्तासी किलो आठ सौ पचास ग्राम (87.85) वजन पर एक सौ बयालीस किलो पांच सौ ग्राम (142.5) वजन उठाकर मिस्टर यूपी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। लालगंज तहसील के बरदह थाना के सरावा गांव निवासी अरविंद सिंह ठाकुर शगुन पैलेस तुलसीनगर नुरुल्लाह रोड प्रयागराज में 27 अगस्त रविवार को आयोजित उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा मिस्टर यूपी ब्रेन्च प्रेस प्रतियोगिता के कटेगरी 83 से 93 किलोग्राम वाडी वजन मे 142.5 किलोग्राम वजन उठाकर यूपी मे द्वितीय स्थान प्राप्त प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीत कर , अरविन्द सिंह ठाकुर ने गांव सहित जिला का नाम रोशन किया। कार्यक्रम मे सफीक अहमद , मोहम्मद कैफ , मोहम्मद सैफ , अमित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।