साजिश रचकर किशोरी का घर से किए थे अपहरण

विरोध करने पर दे रहे थे जान से मारने की धमकी

आजमगढ़।
कप्तानगंज थाने की पुलिस गुरुवार को घर पर दबिश देकर किशोरी से दुष्कर्म करके उसकी इज्जत को बाजार में निलाम करने वालों को गिरफ्तार कर ली। इनके पास से घटना में प्रयुक्त की गयी मोबाइल को भी बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपी सलाखों के पीछे ढकेल दिए गये।
घटना के संबध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि 29 जुलाई 2022 को एक महिला द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त दीपक पुत्र महेन्द्र ग्राम गौंरा थाना कप्तानगंज द्वारा वादिनी की पुत्री को बगेदू पुत्र जगदेव बड़े पिता निवासी ग्राम गौंरा, प्रेमचन्द्र पुत्र बगेदू निषाद निवासी ग्राम गौंरा और कपिल पुत्र उदयराज फूफा ग्राम उसर कुरवा थाना महराजगंज के सहयोग से उसके नाबालिग बच्ची को भगा ले जाया गया। इन अभियुक्तों द्वारा पीड़िता की अश्लील फोटो खिंचकर दुष्कर्म किया गया। साथ ही अश्लील फोटो और विडियो को वायरल करके उसकी इज्जत बाजार में निलाम कर दिया गया। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी। गुरुवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर
बगेदू पुत्र जगदेव निवासी ग्राम गौंरा, प्रेमचन्द्र पुत्र बगेदू निषाद निवासी ग्राम गौंरा को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *