पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं गिरोह के दो सदस्य
पुलिस के इस कार्रवाई से फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप
आजमगढ़।
सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने बताया की 12 फरवरी को वादिनी भगवनिया देवी पत्नी स्व. रधुनाथ मौर्या निवासी रसूलपुर नन्दलाल थाना रौनापार द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि पंकज पुत्र ओमप्रकाश मौर्य निवासी रसूलपुर नन्दलाल, नीरज मौर्य पुत्र ओमप्रकाश मौर्य द्वारा वादिनी को चश्मा बनवाने, आधार कार्ड में संशोधन करवाने व प्रधानमंत्री कृषि निधि बनवाने के नाम पर तहसील ले जाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर हस्ताक्षर कराकर फर्जी बैनामा करा लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर रौनापार थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों रामनयन मौर्य पुत्र जगदीश मौर्य ग्राम बेरमा थाना जीयनपुर व रामजियावन पुत्र वासदेव ग्राम जमुआरी थाना रौनापार का नाम प्रकाश में आया। पूर्व में मुकदमा उपरोक्त के 2 अभियुक्तों पंकज पुत्र ओमप्रकाश मौर्य और नीरज मौर्य पुत्र ओमप्रकाश मौर्य को न्यायालय के रिमाणंड पर जिला कारागार आजमगढ़ में निरुद्ध किया जा चुका है।
गिरफ्तारी का विवरणः
सीओ ने बताया की शनिवार को उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त रामनयन मौर्या पुत्र जगदीश मौर्या निवासी बेरमा थाना जीयनपुर को करखिया मोड़ से समय करीब 7.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। पुलिस अभी भी गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है।