
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
जनपद के सबसे बड़े अधिवक्ता संगठन दीवानी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव अगले महीने 5 जनवरी को कराया जाएगा।दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 तथा 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। जबकि 20 दिसंबर और 22 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 दिसंबर को होगी जबकि 24 दिसंबर को नाम वापसी का दिन है। चुनाव 5 जनवरी को कराया जाएगा जबकि मतगणना अगले दिन 6 जनवरी को होगी। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होते ही बार एसोसिएशन की वोटर लिस्ट भी जारी कर दी गई। कुल 2028 अधिवक्ता इस चुनाव में अपने संघ की नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
