
दैनिक भारत न्यूज
जौनपुर।
जिले के खुटहन थाने की पुलिस मंगलवार को विक्षिप्त महिला से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। इनकी गाड़ी पुलिस के कब्जे में है। तीनों दरिंदों को जेल भेजवा दिया गया।
एसपी ग्रामीण जौनपुर आतिश कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार तीनों आरोपियों में आरिफ पुत्र असलम, मेराज उर्फ बब्लू पुत्र रियाजुद्दीन जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव निवासी और तीसरा फिरोज पुत्र वसीर जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का रहने वाला है। यह तीनों खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विक्षिप्त महिला से 16 जुलाई की रात को सामुहिक दुष्कर्म किए थे। महिला अपने घर से निकली और सड़क की तरफ चली गयी। जहां इन तीनों की नजर महिला पर पड़ी, तीनों उसे उठा ले गये और बारी बारी से रेप किए। महिला के शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो आरोपी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। महिला के कपड़े फट गये थे। गांव के लोग दूसरा कपड़ा पहनाकर महिला को घर पहुंचाए। उधर घर से लापता महिला की तलाश में जुटे लोगों को जानकारी हुई तो सभी आग बबुला हो गये। घटना के संबंध में थाने में केस दर्ज कराए। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया गया।
