दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली को सोशल मीडिया और मोबाइल कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि शौकत अली को पिछले दो दिनों से लगातार फेसबुक, ट्विटर और फोन कॉल पर धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
ज्ञापन में कहा गया है कि धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए और प्रदेश अध्यक्ष को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन व सड़क पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संगठन मंत्री सुफियान खान, अजमल खान आफताब आलम, एडवोकेट सलमान, सत्येंद्र गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *