आजमगढ़।
शहर के गौरी शंकर घाट पर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के बच्चों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया संस्था के सदस्यों ने बच्चों को आजादी व महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया कहाकि आप शिक्षित होकर देश की सेवा कर सकते हैं। संस्था की संस्थापिका साक्षी पांडे ने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।अतिथि के रूप में आए हुए अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महत्ता व संविधान के बारे में बताया। संस्था के सदस्य पूजा अग्रवाल, अंशुमान राय,आलोक जी ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकालकर देश के शहीदों को नमन किया। इसके अलावा लोकतंत्र सेनानियों ने केंद्र ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आदित्य जी ने बच्चों को खाद्य सामग्री बाटी। कार्यक्रम में अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रद्धा, आदित्य, स्मिता,अंकित पाठक,कृष्णा, हर्ष,दिव्यांशु,अमन,किशन गुप्ता,निशांत ,विकास आदि उपस्थित रहे।