दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
लालगंज तहसील परिसर में मंगलवार को बैनामा कराने आई एक महिला का बैग अधिवक्ता संघ भवन से लेकर उचक्का फरार हो गया। इस दौरान मौजूद तमाम अधिवक्ता और वादकारी देखते रह गये। महिला के बैग में 15 हजार रुपये और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। काफ़ी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो महिला ने पुलिस चौकी में तहरीर दिया।
तहसील परिसर में ही पुलिस चौकी और सीओ लालगंज का दफ्तर है। इन दोनों के बीच में अधिवक्ता संघ भवन है।
तरवां थाना क्षेत्र के तरवां (महराजपुर) गांव निवासिनी अनीता सिंह पत्नी वीरेंद्र सिंह ने प्रार्थना पत्र मे बताया की वह बैनामा कराने आई थी। दस्तावेज पर हस्ताक्षर बनाने के लिए अपने बैग से चश्मा निकला और हस्ताक्षर बनाकर जब चश्मे को बैग में रखना चाहा तो मौके से बैग गायब था।वही घटना की जानकारी के लिए चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी को फोन लगाया गया तो फोन नहीं उठा। सूचना मिलने पर हर घटना की तरह इस मामले में भी चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई करते हुए देवगांव कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। उधर तहसील परिसर में दिन दहाड़े इतनी बड़ी घटना के बाद भी मौके पर चौकी प्रभारी या अन्य किसी बड़े अधिकारी के न पहुंचने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *