दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वृहस्पतिवार को तहसील परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए वाहन स्टैंड व संघ भवन के सामने लगे जर्जर भवन के मलवे को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया। उनके द्वारा बार बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। उपजिलाधिकारी का समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराने के लिए वृहस्पतिवार को न्यायिक कार्य से विरत रह कर मागों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने में समर बहादुर सिंह, अमर नाथ यादव, धर्मेश पाठक, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, कैलाश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, अशोक कुमार अस्थाना, सुनिश कुमार श्रीवास्तव, राम स्वारथ, प्रसिद्ध नरायन सिंह, इंद्रभानु चौबे, देवधारी राय,देवेंद्र नाथ पाण्डेय, विनय चतुर्वेदी, सन्तोष कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह,शिवेंद्र राय, शिवप्रकाश यादव,नीरज पांडेय,अंकुर मिश्रा सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *