
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल शनिवार को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ परिचालन में संरक्षा,सुरक्षा सतर्कता आदि जानने के लिए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बालेन्द्र पाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड आशुतोष शुक्ला, मंडल इंजीनियर ए.के पाण्डेय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी.एस रावत, सहायक मंडल इंजीनियर (मऊ) सुनील कुमार पाण्डेय,समेत वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखा। कार्य प्रगति की समीक्षा कर कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, स्वचालित सीढ़ियों, सामान्य यात्री हाल, टिकट काउंटर, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण और साफ-सफाई के संबंध में दिशा निर्देश दिया। अपर महाप्रबंधक ने रेलवे कालोनी में नाले के पानी निकासी का स्थाई प्रबंध करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने रेलवे कॉलोनी में रेगुलर कीड़ा नाशक दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिया।
