दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
सिधारी थाने की पुलिस गुरुवार को हेंगापुर गांव के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी। आरोपी पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी बैनामा कराने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव पुत्र स्व. बलिहारी यादव है। वह सिधारी थाने के हेंगापुर गांव का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 फरवरी 2025 को शहर के कुर्मी टोला मोहल्ला निवासी सुरेशचन्द गुप्ता पुत्र स्व. रामकिशुन दास गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तगण राजेश यादव पुत्र बलिहारी यादव सहित तीन लोगों को आरोपित किया। जिसमें आरोप है कि आरोपीगण बैनामा कराने के नाम पर पैसे ले लिए और जालसाजी व साजिश करके दस्तावेजों में कूटरचना करके फर्जी बैनामा करा दिए। सिधारी थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करते हुए राजेश यादव के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।