
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थान, ग्राम सभाओं एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान, ग्राम चौपाल, पत्रक वितरण किया गया।
मतदान के महत्व एवं मतदान जागरूकता के विषय पर चर्चा की गई, आगामी अर्थव्यस्था, शैक्षणिक, सामाजिक, विकास, रोजगार, आदि विषयों पर प्रमुखता से बात रखी गई। जिसमें इस लोकतंत्र महापर्व में हमे जो भी व्यक्ति चुनाव आयोग के मार्गदर्शक तत्वों का पालन कर सूचीबद्ध है, वह अपने क्षेत्र में जाकर जरूर मतदान करें। मतदान की घटती संख्या को बढ़ाने के लिए भी जागरुकता संदेश दिए गए और और आप सभी से आग्रह किया की आप मतदान करने जरूर जाएं एवं अपने माता पिता, मित्र परिवार को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिसमें प्रमुख रूप से अभाविप आजमगढ़ के विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने बताया कि मतदान हमारे लोकतंत्र का महा पर्व है। और इस महापर्व में अपनी शत प्रतिशत भूमिका सुनिश्चित करनी है। हमारा मत सिर्फ राष्ट्रहित में होना चाहिए पुरे विभाग में कार्यकर्ताओं की भुमिका बताते हुए उन्होने बताया कि अतरौलिया में आलोक मिश्रा, मदियापार में विवेकांनद, अहरौला में शिवम गोस्वामी, बसही में गौरव शर्मा, कप्तानगंज में राजेश यादव, निजामाबाद में आशीष चतुर्वेदी, तहबरपुर में अभिषेक तिवारी, चंडेसर में आशीष मौर्या, सठियांव में आनंद सिंह, चक्रपानपुर में अभिनव पाण्डेय, मुबारकपुर में सुनील कुमार, जहानागंज में शिवम जायसवाल, जीयनपुर में मंजू दुबे, मालटारी में कृपा मणि, बिलरियागंज में राज मोदनवाल, महाराजगंज में अंशुल कुमार, रौनापार में ऋतिक सिंह, हरैया में शिल्पी राय, आजमगढ़ विश्विद्यालय में अपराजिता सिंह, आजमगढ़ नगर में चाहत चौहान, मेहनगर में अनन्या सिंह, जयनगर में वैष्णवी, खरियानी में अश्वनी सिंह, तरवां में नारायण सिंह, मेहनाजपुर में गुड़िया भारती, देवगांव में अरूण प्रजापति, लालगंज में विवेक कश्यप, बिंद्रा बाजार में अभिषेक राय, ठेकमा में सुमन सरोज, मार्टिनगंज में राजीव विश्वकर्मा, फुलपुर में रामलखन, सरायमीर में धर्मेंद्र कश्यप, पवई में विक्रांत पाण्डेय, पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं।