दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
शहर के हरबंशपुर मुहल्ला निवासी अभिनव पाठक का चयन नेशनल क्रिकेट अंडर 14 टीम में होने से परिवार और नात रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
अभिनव पाठक आजमगढ़ शहर के हरबंशपुर मुहल्ला निवासी रविजय रमन पाठक के पुत्र हैं। सोमवार को जैसे ही क्रिकेट चयन समिति की तरफ से घोषित खिलाड़ियों की सूची में अभिनव पाठक के नाम होने की जानकारी हुई की परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। अभिनव के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।