फूलपुर। आज़मगढ़
कस्बा स्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल के आवास पर वृहस्पतिवार को फूलपुर रामलीला व दशहरा कमेटी की बैठक प्रेम कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में रामलीला व दशहरा कमेटी के अध्यक्ष पद पर अभय सिंह लालू का चयन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय सिंह लालू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला व दशहरा भब्य रूप में कराया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी अंशुमान जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, प्रेम कुमार पांडेय, राकेश विश्वकर्मा, अंगद सोनकर, आशीष गुप्ता, फूलपुर सर्राफा कमेटी अध्यक्ष मनोज सेठ डिम्पल, अवनीश प्रजापति, प्रिंस पांडेय, बिंद्रा पांडेय, रामलखन जायसवाल, निहाल मोदनवाल, मंटू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।