दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर नगर पंचायत कटघर लालगंज में लगने वाला दो दिवसीय मेला के अंतिम भरत मिलाप हुआ। इसी के साथ ही मेला संपन्न हुआ।
मेला के दूसरे दिन रात्रि करीब 3 बजे पुलिस को चकमा देते हूटर बजाती एक काले रंग की स्कार्पियो मेला में घूस गयी। पंडाल समिति के सदस्यों ने स्कर्पियो को रोकना चाहा, किन्तु चालक हूटर वाली स्कार्पियो लेकर बाजार की तरफ भागने लगा। नगर वासियों ने पुलिस को सूचना दी। लालगंज ठाकुर द्वारा पर किसी तरह स्कर्पियो को पकड़ा जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में लगे हूटर की जांच की और हूटर बजता पाया गया। चौकी प्रभारी लालगंज चालक सहित गाड़ी पुलिस चौकी ले गए, वहीं स्थानीय निवासी दिनेश सोनकर, विजय शास्त्री, मनोज सोनकर ने यह आरोप लगाया कि मेले में सुरक्षा घेरा तोड़ गाड़ी का घुसना पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। एक बार लालगंज में इस तरह ट्रक घुसने से घटना हो चुकी है। आज फिर प्राइवेट वाहन में हूटर लगाकर मेला परिसर में दौड़ना प्रशासनिक अमले पर सवाल खड़ा करता है। लापरवाही पर सावधानी नहीं की गई तो जानमाल का खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *