
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश ढेर हो गया। जबकि उसके गिरोह के तीन सदस्य फरार हो गये। भागे हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के मुताबिक मृत बदमाश वाकिब उर्फ वाकिफ पुत्र कलाम उर्फ सलाम है. वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है।
एसपी सिटी के मुताबिक 07.11.2025 को थाना सिधारी क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना के सुराग संकलन हेतु स्वाट टीम एवं थाना सिधारी पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थीं। इसी दौरान एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश थाना रौनापार क्षेत्र की ओर भाग रहे हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ, स्वाट टीम एवं थाना सिधारी पुलिस द्वारा थाना रौनापार क्षेत्रांतर्गत जोकहरा पुल के पास घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग प्रारंभ कर दी, जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ आवश्यक बल प्रयोग करते हुए जवाबी फायरिंग की गई।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है।
उधर पुलिस घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी हरैया ले गयी। जहां से उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल बदमाश की पहचान वाकिब उर्फ वाकिफ पुत्र कलाम उर्फ सलाम के रुप में हुई। वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
वह एक सक्रिय अपराधी गिरोह का सदस्य है। इसके विरुद्ध जनपद आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में चोरी, लूट, धोखाधड़ी, अवैध गो-तस्करी आदि गंभीर अपराधों में कुल 04 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। मृत बदमाश के पास से असलहा, कारतूस आदि बरामद हुआ।
