बिलरियागंज ब्लाक के गढ़वाल गांव में आयोजित था कार्यक्रम

आजमगढ़।
लोक सभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनितिक दल जुट गये हैं। सभी लोग अपनी अपनी गोटी चम करने के लिए दमदार नेताओं पर जोर लगा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजमगढ़ सदर के जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह को हटाकर इनके स्थान पर श्री कृष्ण पाल को नया अध्यक्ष घोषित किया गया है।
मूलरुप से सगड़ी तहसील क्षेत्र के रहने वाले श्री कृष्ण पाल का
रविवार बिलरियागंज ब्लाक के गढ़वाल गांव स्थित अपने आवास पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
गौरव राय के नेतृत्व में भाजपा के नये अध्यक्ष का स्वागत किया गया। गौरव राय पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य भाजपा एवं जिला कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा हैं। अपने स्वागत से अभीभूत जिलाध्यक्ष ने कहा की शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार से मुझपर भरोसा जताया है। मैं उस पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। उन्होने अपने कार्यकाल को एतिहासिक बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों से भी सहयोग देने को कहा है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सूरज राय, मनीष राय, वैभव राय सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *