लखनऊ से आजमगढ़ आने पर बूढ़नपुर में हुआ स्वागत
ऊ
बूढ़नपुर।
अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर चौक पर जिला पंचायत के प्रतिनिधि अंकित गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के नए जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव के प्रथम आवागमन पर भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने फूल माले से भव्य स्वागत किया। महाप्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता द्वारा जिलाध्यक्ष को राधा कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि सूरज श्रीवास्तव को लालगंज लोकसभा क्षेत्र की नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए हम कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके नेतृत्व में हम सभी को कार्य करने का एक सुनहरा मौका मिला है। इसके लिए हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके रमाशंकर वर्मा, संतोष यादव, रविकांत त्रिपाठी, आगम सिंह, रूद्र शर्मा, कमला सिंह, दीपक, प्रदीप, रामजन्म, अम्बिका सोनी, काजल अग्रवाल, रूपम पाठक, सरोज, शीला आदि लोग मौजूद रहे।
