
छात्राओं और स्कूल प्रबंधक द्वारा की गयी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर तीन सोहदों के खिलाफ केस दर्ज, मामले की गंभीरता से हो रही जांच
लखनऊ।
बेटियों की सुरक्षा को लेकर जहां सरकार तरह-तरह के दावे करती है, वहीं अमरोहा जिले के हसनपुर में बेटियां खुद को सुरक्षित नहीं मान रही हैं। वजह, पुलिस की लापरवाही और मनचलों की मनमानी है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी स्कूल में कक्षा 8, 9 और 10 में पढ़ने वाली 32 छात्राओं ने मनचलों की हरकतों से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से लगातार इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की जा रही थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामला चर्चा में आया तो पुलिस ने शुक्रवार को तीन मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह घटना अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित दसवीं तक के निजी विद्यालय से जुड़ी है। विद्यालय गांव से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। विद्यालय के दूसरी दिशा में करीब आठ सौ मीटर दूरी पर रजबपुर थाना क्षेत्र का गांव पीपली दाउद है। इस गांव में मिश्रित आबादी के लोग रहते हैं। गांव यादव बहुसंख्यक हैं। इसके अलावा मुस्लिम व प्रजापति समाज के लोग भी रहते हैं। आरोप है कि गांव पीपली दाउद के रहने वाले करीब 10 युवक स्कूल आने वाली छात्राओं से पिछले 15 दिनों से रोजाना छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट जैसी घटनाएं कर रहे हैं।
छात्राओं ने इसकी शिकायत विद्यालय के प्रबंधक से भी की। प्रबंधक ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और उल्टे प्रबंधक से शिकायत होने पर आरोपी आग बबूला हो गए। छात्राओं को रोककर उनके साथ छेड़खानी की और किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिससे छात्राएं डरी और सहमी हुई हैं। मनचलों के डर से अब 32 छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। पिछले तीन दिन से छात्राएं स्कूल नहीं जा रही हैं। उनका साफ कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती और सुरक्षा का माहौल नहीं बन जाता। तब तक स्कूल नहीं जाएंगे।
इस संबंध में अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का कहना है की मामला संज्ञान में आया है। प्रबंधक की तहरीर पर अनस, विकास और रितिक निवासी गांव पीपली दाउद थाना रजबपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छात्राओं ने स्कूल आना छोड़ा है। इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
