आजमगढ़।
जिले के दो थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम को तीन सड़क हादसे हुए। पहला हादसा खाकीपट्टी अंडरपास के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वाराणसी के पांडेयपुर एसबीआई कालोनी निवासी बाइक सवार नंदलाल यादव 40 की मौत हो गई। नंदलाल बाइक से आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अपने आवास पर आ रहे थे। वह एक पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। दूसरी घटना कोटिला पेट्रोलपंप के पास हुई। जिसमें ट्रक की चपेट में आने से मऊ जिले के हलधपुर निवासी बाइक सवार अशोक यादव 50 की मौत हो गई। इसी क्रम में एक अन्य घटना में खलिलाबाद के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बेचन विश्वकर्मा 32 पुत्र रावअवध विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बेचन गुरूवार की रात आठ बजे रोड पार कर किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बेचन को धक्का मार दिया। बेचन की एक छह साल की पुत्री है, दो भाईयों में बड़ा था, गाड़ी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। वहीं गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार में कार की चपेट में आकर पैदल दवा लेने जा रहे किशनपुर काशीनाथ निवासी भोला 58 घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात आठ बजे मौत हो गई। वह दो पुत्रियों के पिता थे। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वह बिलख पड़े।
