जौनपुर जिले के चंदवक थाने के लेवरूवा गांव का निवासी है
एसपी आजमगढ़ द्वारा उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था
आजमगढ़।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के लेवरूवा गांव निवासी एक बदमाश को देवगांव कोतवाली पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा। इस पेशेवर अपराधी पर एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की घायल बदमाश सुनील पुत्र राजेंद्र है। वह जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के लेबरूआ गांव का निवासी है। एसपी ने बताया की कोतवाल देवगांव अनील सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आने वाला है।
वह नौ सितंबर को देवगांव के तरफकाजी गांव में हुई पैथोलाजी से चोरी की घटना में लिप्त रहा है और चुराए गये सामान को बेचने के लिए मेहनजापुर बाजार जाने वाला है। बदमाश नेशनल हाईवे नंबर 233 से चेवार पूरब होते हुए निहोरगंज की तरफ जाएगा। जिसके पास असलहा भी है। अगर सतर्कता से चेकिंग किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर उक्त बदमाश के आने वाले रास्ते पर चेवार चड़िया पुलिया पर पुलिस इन्तजार करने लगी। कुछ देर बाद सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार उमरी की तरफ मुड़कर भागने के दौरान फिसलकर मोटर साइकिल सहित गिर पड़ा तथा कट्टा निकालकर पुलिस पर अन्धाधुन्ध फायर करने लगा। जिस पर पुलिस द्वारा चेतावनी दी गयी, परन्तु बदमाश पुलिस पर लगातार फायरिंग किये जाने पर आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में उक्त बदमाश के बायें पैर के घूटने के नीचे गोली लगी जो जमीन पर गिर गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली। उसके पास से तमंचा, जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3 खोखा कारतूस .315 बोर, चोरी का बायोकेमिलक मशीन कीमत करीब 1.5 लाख रूपया व एक मोटर साइकिल व एक मोबाइल बरादम हुआ। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के कयी सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए गये हैं। कोतवाल अनील सिंह ने बताया की मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ जौनपुर, आजमगढ़ सहित अन्य थानों में कयी आपराधिक केस दर्ज है।
