
चोरी के सामान के साथ तमंचा और कारतूस भी हुआ बरामद
फायदा उठाकर दो चोर हो गये फरार, की जा रही तलाश
नेशनल पैथोलाजी से नौ सितंबर की रात चोरी किए थे
आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली पुलिस बुधवार को देवगांव के पास नेशनल हाइवे मोड़ से दो चोरों को गिरफ्तार कर ली। जबकि इनके दो साथी फरार हो गये। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी का करीब 7.5 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ। जिसे सभी देवगांव बाजार के पास स्थित नेशनल पैथोलाजी से नौ सितंबर की रात को चुराए थे। पुलिस गिरफ्तार चोरों का चालान कर जेल भेजवा दी। साथ ही फरार इनके साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
कोतवाल देवगांव अनिल सिंह के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में राहुल पुत्र बालचंद्र राम और दूसरा अमरजीत पुत्र बुद्धी राम है। यह दोनों तरवा थाने के रकैचा गांव के निवासी हैं। कोतवाल ने बताया की देवगांव कोतवाली के बहादुरपुर गांव निवासी सुबाष चन्द्र यादव पुत्र चन्द्रबली यादव की देवगांव बाजार के पास स्थित तरफकाजी गांव में नेशनल पैथोलाजी स्थित है। नौ सितंबर की रात को चोर ताला काटकर भीतर घूसे और अंदर से दस हजार रुपये नगदी समेत CBC सेल काउन्टर मशीन, बायो कमेस्टी मशीन , कैमरा मशीन , माइक्रो स्कोप , बैटरी, लैब कैमिकल आदि चुरा ले गये। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। बुधवार को उपनिरीक्षक गौरव कुमार सिंह और मुरारी मिश्रा आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर वे पुलिस फोर्स के साथ देवगांव हाईवे मोड़ के पास घेराबंदी करके इन दो चोरों को गिरफ्तार कर लिए। जबकि इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस पकड़े गये चोरों के पास से चुराए गये करीब 7.5 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद हुआ। पुलिस गिरफ्तार दोनों चोरों का चालान कर जेल भेजवा दी। जबकि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही। कोतवाल ने बताया की फरार दोनों चोर पेशेवर चोर हैं। जौनपुर जिले के रहने वाले हैं।
